/’/रक्राईम// आगलगी में 80 हजार की संपत्ति स्वाहा

प्रतिनिधि, रामगढ़प्रखंड के पथरिया पंचायत के कमारटोला गांव में गुरुवार को आग लग जाने से हजारों की संपत्ति स्वाहा हो गई. फूस के मकान में आग लग जाने से घर में अनाज, कपड़ा, बर्तन, धान झाड़ने की मशीन, बक्शा में रखे 2500 रुपये, बांस की बीट सहित 80 हजार के सामान जल जाने की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़प्रखंड के पथरिया पंचायत के कमारटोला गांव में गुरुवार को आग लग जाने से हजारों की संपत्ति स्वाहा हो गई. फूस के मकान में आग लग जाने से घर में अनाज, कपड़ा, बर्तन, धान झाड़ने की मशीन, बक्शा में रखे 2500 रुपये, बांस की बीट सहित 80 हजार के सामान जल जाने की सूचना मिली है. आग को ग्रामीणों ने बुझाने में काफी मशक्कत की, लेकिन वे असफल रहे. गृहस्वामी हेमलाल बेसरा ने बताया कि सुबह खाना बनाने के बाद घर के सभी सदस्य काम करने पास के गांव में चले गये, लेकिन चूल्हा में आग होने की वजह से फूस के घर में आग ने विकट रूप धारण कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि जब बहुत प्रयास के बाद भी आग नहीं बुझा, तो दमकल कर्मियों को फोन कर घटना की जानकारी दी गई, लेकिन कोई नहीं पहुंचा. सूचना पाकर पथरिया की मुखिया ऐलमशीला हेंब्रम मौके पर पहुंची और पीडि़त को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. पीडि़त हेमलाल बेसरा ने अविलंब राहत की मांग की है. …………………………..फोटो 19 रामगढ़ 1आगलगी में जलकर खाक हुआ घर. ………………………….

Next Article

Exit mobile version