पेज-3 पर// 25 तक विद्युत आपूर्ति रहेगी प्रभावित
दुमका. एनटीपीसी के फरक्का यूनिट द्वारा 20 मार्च से 25 मार्च तक 220 केवी फरक्का-ललमटिया संचरण लाइन में आवश्यक कार्य के लिए शट डाउन लिए जाने की वजह से विद्युत आपूर्ति पर असर पड़ेगा. इस अवधि में एनटीपीसी कहलगांव से भी महज 60 मेगावाट विद्युत की ही आपूर्ति उपलब्ध रहेगी. कम विद्युत आपूर्ति होने की […]
दुमका. एनटीपीसी के फरक्का यूनिट द्वारा 20 मार्च से 25 मार्च तक 220 केवी फरक्का-ललमटिया संचरण लाइन में आवश्यक कार्य के लिए शट डाउन लिए जाने की वजह से विद्युत आपूर्ति पर असर पड़ेगा. इस अवधि में एनटीपीसी कहलगांव से भी महज 60 मेगावाट विद्युत की ही आपूर्ति उपलब्ध रहेगी. कम विद्युत आपूर्ति होने की वजह से दुमका, पाकुड़ एवं गोड्डा जिले के विभिन्न फीडरों में रोटेशन प्रक्रिया के तहत विद्युत आपूर्ति की जायेगी. इस आशय की जानकारी दुमका संचरण अंचल के अधीक्षण अभियंता ने दी.