ओके :: चला सघन वाहन जांच अभियान
दलाही . मसलिया थाना के समीप सहायक अवर निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद पासवान के नेतृत्व में शुक्रवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान गाड़ी की डिक्की, हेलमेट, कागजात आदि की जांच की गयी. पेयजल संकटदलाही. प्रखंड के कुसुमघाटा गांव में चापाकल खराब रहने से पेयजल संकट गहरा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र ,पंचायत भवन […]
दलाही . मसलिया थाना के समीप सहायक अवर निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद पासवान के नेतृत्व में शुक्रवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान गाड़ी की डिक्की, हेलमेट, कागजात आदि की जांच की गयी. पेयजल संकटदलाही. प्रखंड के कुसुमघाटा गांव में चापाकल खराब रहने से पेयजल संकट गहरा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र ,पंचायत भवन एवं अन्य स्थानों पर लगे चापानल के कई महीने से खराब पड़े हैं. इससे गांव के करीब 40 परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबल यादव, दुर्गा प्रसन्न महतो, लखिंद्र पाल, वृंदावन पाल, निमाई यादव, अनंत यादव, हराधन महतो, दुलाल पाल, गांधी यादव आदि ने चापाकल मरम्मत कराने की मांग की है.