ओके ::: भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान

सैकड़ों ने ली भाजपा की सदस्यतादुमका . भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई द्वारा अध्यक्ष मृणाल मिश्रा व नगर मंत्री सौरभ केशरी के नेतृत्व में शुक्रवार को सदस्यता अभियान चलाया गया. शहर के पोखरा चौक स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा के समक्ष आयोजित शिविर में 300 लोगों ने ऑन लाइन पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 10:03 PM

सैकड़ों ने ली भाजपा की सदस्यतादुमका . भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई द्वारा अध्यक्ष मृणाल मिश्रा व नगर मंत्री सौरभ केशरी के नेतृत्व में शुक्रवार को सदस्यता अभियान चलाया गया. शहर के पोखरा चौक स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा के समक्ष आयोजित शिविर में 300 लोगों ने ऑन लाइन पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर संतोष कुमार, रवि शंकर मंडल, सुमन कुमार, प्रिया रक्षित, मनोज रक्षित, बेबी मंडल, जिम्मी राउत, हेमंत भगत, राजन कुमार, वरुण नाग, प्रदीप पाठक, संजय भंडारी, पवन राणा आदि मौजूद थे. इधर, महिला मोरचा की ओर से जिला महामंत्री प्रिया रक्षित व प्रखंड अध्यक्ष बेबी मंडल के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया. इनलोगों ने आसनसोल, जामदुलु, नवाडीह, बैराकबांध, भुड़ाबहाल, कोलिकुरूवा आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया. इस अवसर पर रूपा देवी, करुणा देवी, पूनम देवी, सावित्री देवी, शांति देवी आदि थीं. …………………..फोटो 20 दुमका 20सदस्यता अभियान चलाती महिला मोरचा की सदस्य. …………………..

Next Article

Exit mobile version