क्राइम// झिली गांव के मारपीट मामले में पांच पर प्राथमिकी

प्रतिनिधि, काठीकुंडप्रखंड के झिली गांव की तेरेसा मुर्मू ने पति को घर से ले जाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों पर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. तेरेसा के पति जियान सोरेन को थाना प्रभारी एनएस दादेल ने दल बल के साथ बोडाचापड़ गांव के ग्राम प्रधान के घर से घायलवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, काठीकुंडप्रखंड के झिली गांव की तेरेसा मुर्मू ने पति को घर से ले जाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों पर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. तेरेसा के पति जियान सोरेन को थाना प्रभारी एनएस दादेल ने दल बल के साथ बोडाचापड़ गांव के ग्राम प्रधान के घर से घायलवस्था में रिंची अस्पताल ले गये. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. तेरेसा ने अपने लिखित आवेदन में बताया कि गुरुवार की रात जब वो अपने घर में थे. उसी वक्त बोड़ाचापड़ गांव के बेटका सोरेन, देवीलाल सोरेन, ढूनूय टुडू, सीरिल टुडू, जीतन टुडू सभी नुकीले हथियार ले कर आये थे. सभी ने जियान के साथ बुरी तरह मारपीट की. सिर, नाक व आंख पर बुरी तरह वार करने के बाद उसके मुंह में कपड़ा डाल कर अपने साथ बोड़ाचापड़ गांव ले गये. निर्दयतापूर्वक मारपीट करने के बाद सभी उसे अधमरा अवस्था में छोड़ कर चले गये. जिसके बाद सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची. मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिसिया कार्रवाई जारी है.

Next Article

Exit mobile version