12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके ::: डीसी ने किया स्वच्छता रथ को रवाना

संवाददाता, दुमकास्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह को लेकर शुक्रवार को दुमका के इंडोर स्टेडियम परिसर से उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दो स्वच्छता रथों को हरी झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया. कार्यपालक अभियंता सह सदस्य सचिव साधु शरण ने बताया कि जिले को पूर्ण स्वच्छ […]

संवाददाता, दुमकास्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह को लेकर शुक्रवार को दुमका के इंडोर स्टेडियम परिसर से उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दो स्वच्छता रथों को हरी झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया. कार्यपालक अभियंता सह सदस्य सचिव साधु शरण ने बताया कि जिले को पूर्ण स्वच्छ एवं निर्मल बनाने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक होने की आवश्यकता है. यह स्वच्छता रथ जिले के सभी प्रखंडों का परिभ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा. साथ ही दोनो रथों में नुक्कड़ नाटक की दो अलग-अलग टोली है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को पेयजल एवं स्वच्छता के बारे में बतायेंगे. उन्होंने बताया कि विश्व बैंक एवं भारत सरकार के वित्तीय एवं तकनीकी सहयोग से सोलर सिस्टम पर आधारित ग्रामीण जलापूर्ति योजनाएं ली जानी है जिसका संचालन ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को करना है. इस अवसर पर विभाग के क्षेत्रीय मुख्य अभियंता मार्टिन खालको, अधीक्षण अभियंता तनवीर अख्तर, कार्यपालक अभियंता मंगल पूर्ति, पांचों सहायक अभियंता और नौ कनीय अभियंता थे.—————————फोटो20 दुमका-स्वच्छता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें