ड्रेसिंग के सामान नहीं, प्रमुख ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

नोनीहाट : जरमुंडी प्रमुख नवनीता सोरेन ने शुक्रवार को नोनीहाट स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां सुलभ स्वास्थ्य सेवा की जांच पड़ताल की और केंद्र में उपस्थित एएनएम शांति कुमारी हेंब्रम से गैरहाजिर एक अन्य एएनएम आरती रानी मंडल के बारे में पूछा. शांति हेंब्रम ने बताया कि वह कुरुआ आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 2:59 AM

नोनीहाट : जरमुंडी प्रमुख नवनीता सोरेन ने शुक्रवार को नोनीहाट स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां सुलभ स्वास्थ्य सेवा की जांच पड़ताल की और केंद्र में उपस्थित एएनएम शांति कुमारी हेंब्रम से गैरहाजिर एक अन्य एएनएम आरती रानी मंडल के बारे में पूछा. शांति हेंब्रम ने बताया कि वह कुरुआ आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के लिये गयी है. निरीक्षण के दौरान उसने बताया कि 16 मार्च से 20 तक 15 रोगियों का इलाज और दिसंबर 13 से अब तक 29 महिला प्रसव कराये गये हैं.

केंद्र में सरदर्द, दस्त आदि की दवा उपलब्ध होने की जानकारी दी और बताया कि यहां ड्रेसिंग का समान नहीं है. उसने प्रमुख श्रीमती सोरेन को राजाबाजार, मसजिद टोला एवं धानुक टोला आंगनबाड़ी केंद्र में सहिया का चयन नहीं होने से कार्य में हो रही कठिनाई से भी अवगत कराया. प्रमुख श्रीमती सोरेन ने केंद्र स्टाफ उपस्थिति पंजिका में बीते 18 मार्च से 20 मार्च तक एएनएम आरती रानी मंडल की उपस्थिति हस्ताक्षर नहीं था. एएनएम आरती रानी मंडल के अनुसार पिछले तीन दिनों से फील्ड में टीकाकरण कार्य के लिये सीधे चले जाने के कारण हाजरी नहीं बना पायी है.

जरमुंडी चिकित्सा प्रभारी डॉ रमेश कुमार से नोनीहाट पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य समिति सदस्यों की सूची उपलब्ध कराने तथा इस केंद्र में सप्ताह में एक दिन एक चिकित्सक को कैंप लगाकर चिकित्सा सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य कर्मी शांति कुमारी हेंब्रम को केंद्र परिसर की नियमित साफ सफाई कराने और केंद्र का नामांकन दीवार पर दर्ज कराने की निर्देश दिया. मौके पर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विथिका रानी दत्ता, दानी दत्ता, कुशमाहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दामोदर गिरि आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version