भुईयां घटवाल समिति का दिल्ली में धरना 22 व 23 अप्रैल को

दुमका. भुईयां घटवाल उत्थान समिति की बैठक शनिवार को हाट परिसर में अधिवक्ता भोलानाथ राय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें भुईयां घटवाल को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने सहित चार लंबित मांगों को लेकर 22 व 23 अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर रोड पर दो दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 8:04 PM

दुमका. भुईयां घटवाल उत्थान समिति की बैठक शनिवार को हाट परिसर में अधिवक्ता भोलानाथ राय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें भुईयां घटवाल को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने सहित चार लंबित मांगों को लेकर 22 व 23 अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर रोड पर दो दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया. भोलानाथ राय ने बताया कि उक्त चार सूत्री मांग भारत सरकार के समक्ष विचाराधीन हैं. मौके पर संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलों के पदाधिकारी सहित जीवन कुमार राय, रामनारायण राय, बलराम राय, संजीव कुमार राय, गिरधर सिंह, बालेश्वर सिंह, यमुना प्रसाद, टेकलाल राय, नुनलाल राय, गिरिजानंद राय, नंदेश्वर राय, मनोज राय, परमेश्वर राय, परमेश्वर ददयाल राय, दिनेश राय, इंद्रदेव सिंह, अजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version