प्रमुख खबर// अधिवक्ताओं ने मंत्री के समक्ष रखी समस्याएं
संवाददाता, दुमकाआदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में बरी होने के उपरांत राज्य की कल्याण मंत्री सह दुमका विधायक डॉ लुईस मरांडी ने जिला अधिवक्ता संघ पहुंच कर संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर प्रसाद झा मुलाकात की़ अवसर पर श्री झा ने कल्याण मंत्री को अधिवक्ताओं के विभिन्न समस्याओंे से अवगत कराया़ संघ के अध्यक्ष […]
संवाददाता, दुमकाआदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में बरी होने के उपरांत राज्य की कल्याण मंत्री सह दुमका विधायक डॉ लुईस मरांडी ने जिला अधिवक्ता संघ पहुंच कर संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर प्रसाद झा मुलाकात की़ अवसर पर श्री झा ने कल्याण मंत्री को अधिवक्ताओं के विभिन्न समस्याओंे से अवगत कराया़ संघ के अध्यक्ष ने बंदोबस्त कार्यालय द्वारा बरती जा रही अनियमितता व कैंप में कोर्ट के नाम पर हो रही लूट की भी शिकायत कल्याण मंत्री से की़ इसके अलावे दुमका में झारखंड हाईकोर्ट के सर्किट बैंच की यथाशीघ्र स्थापना के दिशा में प्रयास किये जाने की बात अध्यक्ष ने उठाई़ जिस पर डॉ लुईस ने अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ रांची आकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ सकारात्मक वार्ता विधानसभा सत्र के समापन के उपरांत करने बात कही़ मुलाकात के दौरान संघ के प्रवक्ता कुमार प्रभात ने विधायक निधि से अधिवक्ता संघ के बार लाइब्रेरी को सुदृढ़ करने के लिए डॉ मरांडी से मदद करने को कही़ अवसर पर लुईस मरांडी के अधिवक्ता मनोज साह एवं अधिवक्ता केशव मंडल भी उपस्थित थे़