मेलर संगठन की छात्र इकाई गठित
संवाददाता, दुमकामेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के केंद्रीय कार्यालय नेतुरपहाड़ी में संगठन के छात्र मोरचा का गठन किया गया. केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह मेलर की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में हेमकांत को केंद्रीय अध्यक्ष, सरोज राय मेलर को उपाध्यक्ष, अरबिंद कुमार राय मेलर को सचिव, दुर्गाराय मेलर को कोषाध्यक्ष एवं गीता कुमारी मेलर को […]
संवाददाता, दुमकामेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के केंद्रीय कार्यालय नेतुरपहाड़ी में संगठन के छात्र मोरचा का गठन किया गया. केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह मेलर की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में हेमकांत को केंद्रीय अध्यक्ष, सरोज राय मेलर को उपाध्यक्ष, अरबिंद कुमार राय मेलर को सचिव, दुर्गाराय मेलर को कोषाध्यक्ष एवं गीता कुमारी मेलर को सलाहकार बनाया गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सत्यम सिंह मेलर, संतोष कुमार मेलर, कागजी कुमारी मेलर, राबड़ी राय मेलर एवं सुभाष राय मेलर को शामिल किया गया. बैठक में देवनारायण मेलर, सीताराम राय मेलर, रामकेशर राय मेलर, जितेंद्र कुमार राय मेलर , लखीनारायण राय मेलर, डोमन सिंह मेलर, मनोज सिंह मेलर आदि मौजूद थे.——————————फोटो21-दुमका-मेलर