सरैयाहाट : देवघर-गोड्डा मुख्य पथ स्थित बारीडीह गांव के समीप बच्चों से खचाखच भरी स्कूली बस सड़क किनारे गड्ढे में गिर पेड़ से टकरा गयी और दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. बस में करीब 60 बच्चे सवार थे, सभी घायल हो गये. सभी बच्चे माउंट एसीसी स्कूल पोडै़याहाट से पढ़ाई कर वापस लौट रहे थे. घायल बच्चे सरैयाहाट प्रखंड के हंसडीहा थाना क्ष़ेत्र के हैं.
घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सरैयाहाट भेजा गया. इस दुर्घटना में बस का उपरी छत उखड़ गया. बस क ी केवल सीट ही नजर आ रही थी.
घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि वाहन काफी तेज गति से पेड़ से टकरायी. जोरदार आवाज हुई तो दौड़े-दौड़े सभी ग्रामीण वहां पहुंचे. बच्चों की चीख पुकार मच गयी. ग्रामीणों ने बस में फंसे बच्चों को खींच-खींच कर बाहर निकाला. पीछे से आ रही इसी स्कूल के दूसरी बस पर लाद कर सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया.
घायल बच्चों के नाम
रेफर किये बच्चे-धनकुटटा के जीत मुमरू-8 वर्ष, हंसडीहा का निशांत राज-8 वर्ष, महादेवगढ़ का अभिषेक हेम्ब्रम-6 वर्ष, हंसडीहा का सत्यम कुमार-7 वर्ष, हंसडीहा का श्वेत सागर-7 वर्ष, हंसडीहा के देवनन्दन-7 वर्ष, हंसडीहा का ऋषभ आनंद-7 वर्ष, हंसडीहा का सत्यम आनन्द -9 वर्ष
इलाजरत बच्चे-हंसडीहा का अंशु कुमार-5 वर्ष, अंशु प्रिया-13 वर्ष, रविना कुमारी-7 वर्ष, इशांत कुमार-8 वर्ष. अन्य सभी बच्चों के अभिभावक अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं रहने पर बाहर चले गये.