क्रशर खदानों को सील किये जाने के विरोध एकजुट हुए मजदूर व मालिकप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा उपायुक्त के आदेश पर आये दिन क्रशर खदानों को सील किये जाने के विरोध में रविवार को असंगठित पत्थर मजदूर संघर्ष मोरचा, क्रशर खदान मालिकों व ग्रामीणों की बैठक हुई. पंचायत के मुखिया स्वर्णलता जूलियानी तिर्की की अध्यक्षता में सरसडंगाल के हटिया परिसर में हुई इस बैठक में मैनुअल क्रशर वैधता के आधार पर एनओसी व लाइसेंस देने की प्रक्रिया को सरल करने पर चर्चा की गई. ताकि छोटे व्यवसायी लाइसेंस प्राप्त कर मजदूरों को रोजगार मुहैया करा सकें. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर इस ओर कोई पहल नहीं किया जाता है, तो ग्रामीण सड़क पर उतरंेगे व आंदोलन करने को बाध्य होंगे. साथ ही पिनरगडि़या के क्रशर मालिकों द्वारा बैठक में हिस्सा नहीं लेने से आक्रोशित मजदूरों व मालिकों ने पिनरगडि़या में बोल्डर सप्लाई को बंद करने का निर्णय लिया गया. मौके पर बालेश्वर मुर्मू, सुराम हांसदा, रमेश किस्कू, कार्तिक हेंब्रम, गिरीश मुर्मू, सुरेश भगत, सुरेश हांसदा, एनाउल अंसारी सहित बड़ी संख्या में मजूदर व ग्रामीण मौजूद थे. ……………………फोटो 22 शिकारीपाड़ा 1, 2 व 3हाट परिसर में बैठक करते मालिक, मजदूर व ग्रामीण. ………………….
क्रशर खदान मालिक, मजदूरों व ग्रामीणों की हुई बैठक
क्रशर खदानों को सील किये जाने के विरोध एकजुट हुए मजदूर व मालिकप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा उपायुक्त के आदेश पर आये दिन क्रशर खदानों को सील किये जाने के विरोध में रविवार को असंगठित पत्थर मजदूर संघर्ष मोरचा, क्रशर खदान मालिकों व ग्रामीणों की बैठक हुई. पंचायत के मुखिया स्वर्णलता जूलियानी तिर्की की अध्यक्षता में सरसडंगाल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement