हत्या मामले में पति गिरफ्तार, रिश्तेदार को ही दी थी सुपाड़ी
प्रतिनिधि, गोपीकांदरगोपीकांदर थाना क्षेत्र के जामचुंआ गांव में 19 फरवरी को बरामद की गयी अधजले शव के मामले में महिला की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने उसके पति मनोज भगत को गिरफ्तार कर लिया. हत्यारे पति को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी मनोज भगत ने इस वारदात को अंजाम […]
प्रतिनिधि, गोपीकांदरगोपीकांदर थाना क्षेत्र के जामचुंआ गांव में 19 फरवरी को बरामद की गयी अधजले शव के मामले में महिला की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने उसके पति मनोज भगत को गिरफ्तार कर लिया. हत्यारे पति को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी मनोज भगत ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपने बड़े भाई के साले अरुण भगत को पचास हजार रुपये में सुपारी दी थी. घटना को अंजाम दिये जाने के बाद शव को बोलेरो में लादकर अमरापाड़ा थाना क्षेत्र को पार करके गोपीकांदर में उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया था, पर शव पूरा जल नहीं सका था. गोपीकांदर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता एवं बीडी चौधरी ने बताया कि अन्य आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे. थाना में मृतका के पिता ने अपने दामाद मनोज भगत, उसके बड़े भाई बासुकी भगत एवं अन्य को आरोपी बनाया था और प्राथमिकी दर्ज करायी थी.