ओके ::: मीडिया एडवोकेसी कार्यक्रम संपन्न
दुमका . मीडिया एडवोकेसी कार्यक्र म का आयोजन सोमवार को पैक्स एफिकोर द्वारा चेतना विकास कार्यालय में किया गया. कार्यक्रम में आरएसबीआइ कार्ड से जिन मरीजों को पैक्स के माध्यम से इलाज करवाया गया है, उन मरीजों ने अपनी बातें रखी और योजना के लाभों से अवगत कराया. पैक्स एफिकोर के जिला समन्वयक स्वधा अम्बष्ट […]
दुमका . मीडिया एडवोकेसी कार्यक्र म का आयोजन सोमवार को पैक्स एफिकोर द्वारा चेतना विकास कार्यालय में किया गया. कार्यक्रम में आरएसबीआइ कार्ड से जिन मरीजों को पैक्स के माध्यम से इलाज करवाया गया है, उन मरीजों ने अपनी बातें रखी और योजना के लाभों से अवगत कराया. पैक्स एफिकोर के जिला समन्वयक स्वधा अम्बष्ट ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है.,………फोटो23 दुमका-मीडिया एडवोकेसीमीडिया एडवोकेसी में स्वधा अंबष्ठ व अन्य.