झारखंड में शिक्षा विभाग के सामने अग्रिम राशि की वसूली बड़ी चुनौती
आनंद जायसवाल, दुमका
झारखंड के शिक्षा विभाग ने विभिन्न स्कूलों को 3666.5 लाख रुपये अग्रिम दिए हैं, जिन्हें वसूलने और समायोजित करने में अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. यह स्थिति तब है, जब पूरे राज्य में अब तक 126 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं और 522.12 लाख रुपये की वसूली के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह अग्रिम राशि वित्तीय वर्ष 2020-21 या उससे पहले की है. विभागीय रिपोर्ट के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत में सिविल वर्क्स के लिए 5658.58 लाख रुपये और प्रोग्राम मद में 4351.86 लाख रुपये, यानी कुल 10010.44 लाख रुपये अग्रिम थे. इनमें से अब तक 6343.94 लाख रुपये का समायोजन हो चुका है. वसूली के मामले में देवघर जिला 594.89 लाख रुपये के साथ सबसे आगे है, जबकि साहिबगंज जिला 390.92 लाख रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है. संताल परगना के दुमका, जामताड़ा, गोड्डा और पाकुड़ जिलों में अपेक्षाकृत कम अग्रिम राशि लंबित है.
भवन निर्माण और अन्य मदों में अग्रिमज्यादातर अग्रिम राशि भवन निर्माण और प्रोग्राम मदों में दी गयी थी, जो अब विभाग के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. कई स्थानों पर भवन निर्माण अधर में अटका हुआ है. हालांकि, विभाग के लिए राहत की बात यह है कि पिछले कुछ वर्षों से अग्रिम देने की इस प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है. मौजूदा लंबित राशि केवल 2020-21 या उससे पहले की है. इस प्रकार, शिक्षा विभाग अग्रिम वसूली और समायोजन के मामले में राज्यभर में सख्ती बरतते हुए चुनौती का समाधान निकालने में जुटा हुआ है.
=================जिला- अग्रिम लाख में- कुल प्राथमिकी- प्राथमिकी में वसूली गयी राशि
देवघर-594.89-000-000साहिबगंज-390.92-012-32.13
बोकारो-273.69-016-147.50पलामू-266.19-020-27.29
रांची-250.03-002-10.56गढ़वा-233.00-000-000
गुमला-218.92-002-6.30गिरिडीह-162.91-010-40.93
चतरा-149.74-000-000कोडरमा-134.11-001-4.00
सिमडेगा-129.35-009-10.00धनबाद-127.71-007-62.75
खुंटी-110.11-002-11.26प सिंहभूम-105.04-007-29.82
हजारीबाग-96.16-002-11.26दुमका-68.30-002-2.71
जामताड़ा-67.93-015-55.93गोड्डा-67.23-006-31.91
सरायकेला-64.44-001-5.20पाकुड़-61.16-001-2.52
लोहरदगा-45.06-004-9.56पू सिंहभूम-25.31-005-11.99
रामगढ़-12.68-002-8.51लातेहार-11.56-000-000
—————————रिकवरी के लिए विभाग को कराने पड़ रहे हैं एफआइआर
सिर्फ देवघर में 594.89 लाख और साहिबगंज में 390.92 लाख रूपये अग्रिम राशि है असमायोजित10010.44 लाख रूपये अग्रिम था, जिसमें अबतक 6343.94 लाख रूपये का हो चुका सामंजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है