चिकित्सक बने बंधक, तीन राउंड फायरिंग
– चिकित्सक बने बंधक, तीन राउंड फायरिंग – बरहेट में इलाज के दौरान बच्ची की मौत, हंगामा बरहेट : मौसमी बुखार से पीड़ित काजल कुमारी की एक निजी डॉक्टर के क्लिनिक में इलाज के दौरान मौत होने के बाद परिजन व ग्रामीणों ने हंगामा किया. लोगों ने चिकित्सक को मकान से उठा कर मारपीट करते […]
– चिकित्सक बने बंधक, तीन राउंड फायरिंग
– बरहेट में इलाज के दौरान बच्ची की मौत, हंगामा
बरहेट : मौसमी बुखार से पीड़ित काजल कुमारी की एक निजी डॉक्टर के क्लिनिक में इलाज के दौरान मौत होने के बाद परिजन व ग्रामीणों ने हंगामा किया. लोगों ने चिकित्सक को मकान से उठा कर मारपीट करते हुए क्रांति टोला लाया. जहां बंधक बना लिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. पुलिस भीड़ को हटाने के लिए हवा में तीन राउंड गोलियां चलायी.
क्या है मामला : गोड्डा जिला के पथरगांवा निवासी पिंकी देवी अपनी काजल कुमारी (एक वर्ष) को लेकर बरहेट के क्रांति टोला गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर राखी बांधने आयी थी.
इसी दौरान बच्ची के बीमार होने के बाद बरहेट के चिकित्सक डॉ केसी सिंह मुंडा के पास ले गयी. जहां चिकित्सक ने इलाज के दौरान बच्ची को इंजेक्शन लगाया. इसके एक घंटे बाद ही बच्ची की मौत हो गयी. इससे परिजन आक्रोशित हो गये और डॉक्टर के घर में तोड़–फोड़ की और मारपीट करते हुए क्रांति टोला ले जा कर बंधक बना लिया.
घटना की सूचना मिलते ही बरहेट थाना प्रभारी अशोक कुमार, पुलिस निरीक्षक मिथलेश कुमार सिंह, सअनि मुकेश कुमार अन्य पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और चिकित्सक को मुक्त कराने का प्रयास किया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया. भीड़ को उग्र होते देख पुलिस ने भीड़ को तीतर–बीतर करने के लिए तीन राउंड हवा मे गोलियां चलायी.
गोलियों की आवाज सुनकर भीड़ जैसे तीतर–बितर हुई, मौका देख पुलिस ने चिकित्सक को मुक्त कर अपने साथ ले थाना ले आयी. इस घटना मे थाना प्रभारी अशोक कुमार व सअनि मुकेश कुमार को हल्की चोटें भी आयी है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर बरहरवा थाना प्रभारी टीएन शर्मा, बोरियो थाना प्रभारी के अलावा जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल बरहेट पहुंच कर स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.
इधर घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ निर्मल सोरेन भी थाना पहुंच कर मामले की जानकारी ली. काजल की मौसी गौरी पांडेय ने बताया कि जब बच्ची को इलाज के लिए वहां ले जाया गया तो डॉ मुंडा द्वारा बिना परीक्षण किये ही बच्ची को नशे में इंजेक्शन लगा दिया गया. जिससे बच्ची की मौत हुई है.
चिकित्सा के लिए पहुंची महिला ने बच्ची का पूर्व में डा एस कुमार द्वारा कराये गये इलाज की परची दिया गया. उस परची लिखे गये सूई को ही दिया गया. इंजेक्शन कंपाउंडर ने बच्ची को लगायी थी.
– डॉ केसी सिंह मुंडा, डॉक्टर जिस पर लगा आरोप
मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने वाले पर कार्रवाई की जायेगी.
अवध बिहारी राम, एसपी