ओके… कैम्पस//बदल गया है पीजी सेंटर का माहौल

दुमका . सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कमर अहसन के कड़े रुख के बाद पीजी सेंटर का दृश्य बदलने लगा है. मंगलवार को वीसी फिर से पीजी सेंटर गये. वे थोड़ी देर गणित विभाग में बैठे, फिर बगल के कमरे में अर्थशास्त्र विभाग भी पहुंचे. उन्होंने पिछले निरीक्षण की तुलना में इस बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 1:04 AM

दुमका . सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कमर अहसन के कड़े रुख के बाद पीजी सेंटर का दृश्य बदलने लगा है. मंगलवार को वीसी फिर से पीजी सेंटर गये. वे थोड़ी देर गणित विभाग में बैठे, फिर बगल के कमरे में अर्थशास्त्र विभाग भी पहुंचे. उन्होंने पिछले निरीक्षण की तुलना में इस बार शिक्षकों की उपस्थिति पर संतोष जताया. विभागों में समय से क्लास चल रहा था और अन्य शिक्षक विभाग में मौजूद थे. हालांकि अर्थशास्त्र विभाग में वैसे शिक्षकों की जुटान दिखी, जिन शिक्षकों का वर्ग उस वक्त नहीं था. ऐसे शिक्षक दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच का मैच देख रहे थे. बता दें कि पिछले सप्ताह वीसी ने जब औचक निरीक्षण किया था, तब 22 में से मात्र पांच शिक्षक ही उपस्थित थे. विवि प्रशासन वर्ग संचालन और शिक्षकों की उपस्थिति की व्यवस्था में सुधार के बावत यह निर्देश जारी कर दिया था कि तमाम शिक्षक 10 बजे उपस्थित हो. इस सख्त तेवर के बाद अब न सिर्फ शिक्षक समय पर आ रहे हैं और तीन बजे तक अपने विभाग में जमे रहते हैं. जो शिक्षक लाइब्रेरी नहीं पहुंचते थे वे लाइब्रेरी पहुंच रहे हैं. उनको देख छात्र भी प्रेरित हो रहे हैं और वे भी पुस्तकों का लाभ उठा रहे हैं. छात्रों को उम्मीद है की व्यवस्था और सुधरेगी. लाखों रुपये के सामान जो छात्रों को पढ़ाने के लिए खरीदे गये हैं व जिनका उपयोग नहीं हो रहा है और वह धूल चाट रही हैं, उसका उपयोग अब होगा.

Next Article

Exit mobile version