कैम्पस// विश्वविद्यालय ने भेजा 7.53 करोड़ का क्लेम

दुमका . सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने मानव संसाधन विकास विभाग के निदेशक को एक पत्र भेजकर विभिन्न मदों में शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बकाया भुगतान को लेकर अनुदान भेजने का अनुरोध किया गया है. बकाया राशि का यह दावा लगभग 7.53 करोड़ रुपये का है. इसमें शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पुनरीक्षित पंचम वेतनमान का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 1:04 AM

दुमका . सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने मानव संसाधन विकास विभाग के निदेशक को एक पत्र भेजकर विभिन्न मदों में शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बकाया भुगतान को लेकर अनुदान भेजने का अनुरोध किया गया है. बकाया राशि का यह दावा लगभग 7.53 करोड़ रुपये का है. इसमें शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पुनरीक्षित पंचम वेतनमान का 15 नवंबर 2000 से फरवरी 2010 की अवधि का बकाया 5.36 करोड़ रुपये, शिक्षकों के जनवरी 1990 से दिसंबर 1995 तक का डीए के रूप में 1.87 करोड़ रुपये की बकाया राशि, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के डीए मद की अंतर राशि के रूप में मार्च 1989 से फरवरी 1990 तक के 9.35 लाख रुपये तथा 1975 से 1990 तक के बकाये के 15.52 लाख रुपये की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version