प्रमुख खबर// काठीकुंड में ग्रामीणो ने रोका पुल निर्माण कार्य

प्रतिनिधि, काठीकुंडबड़तल्ला व कुसुंबा गांव के बीच बन रहे पुल का निर्माण कार्य कुसुंबा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को रोक दिया. ग्रामीण दूरबीन किस्कू, कर्नेलियुस हेंब्रम, सीताराम मरांडी, छोटू मोहली, नरेश हेंब्रम, शिबू मोहली, महादेव हेंब्रम, रूबीन मोहली आदि निर्माण कार्य में मोटे बालू का उपयोग करने, रात को पुल में लगे छड़ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 1:04 AM

प्रतिनिधि, काठीकुंडबड़तल्ला व कुसुंबा गांव के बीच बन रहे पुल का निर्माण कार्य कुसुंबा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को रोक दिया. ग्रामीण दूरबीन किस्कू, कर्नेलियुस हेंब्रम, सीताराम मरांडी, छोटू मोहली, नरेश हेंब्रम, शिबू मोहली, महादेव हेंब्रम, रूबीन मोहली आदि निर्माण कार्य में मोटे बालू का उपयोग करने, रात को पुल में लगे छड़ को काट लेने, ढ़लाई के समय पानी न देने, कम गुणवत्ता वाले सीमेंट का उपयोग करने का हवाला देते हुए कार्य को बंद करा दिया. पुल निर्माण में संबंधित संवेदक के मुंशी दिनेश यादव ने कहा कि प्राक्कलन के अनुसार कार्य कराया जा रहा है. कार्य युद्धस्तर से चल रहा है जिस कारण दिन रात काम हो रहा है. लैप लगाने के लिए पुल में आवश्यकता से अधिक निकले छड़ को काटा जा रहा है. बताया कि प्राक्कलन के अनुसार छड़ व सीमेंट का उपयोग नहीं किया जा रहा है. मुंशी ने स्थानीय थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्यस्थल पर पड़े समानों के सुरक्षा की मांग की है.————————-फोटो 24 डीएमके काठीकुंड 1पुल निर्माण का कार्य रोकते कुसुंबा निवासी.

Next Article

Exit mobile version