साईंनाथ की पालकी यात्रा 28 को
दुमका. प्रथम साईं मंदिर की बैठक बुधवार को संस्थापक डॉ नयन कुमार राय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 28 मार्च को रामनवमी पर साईं की भव्य पालकी यात्रा निकालने पर विचार किया गया. डॉ राय ने बताया कि पालकी यात्रा पूरे शहर में भ्रमण कर पुन: मंदिर लाया जायेगा, जहां भक्तों द्वारा आरती व भजन […]
दुमका. प्रथम साईं मंदिर की बैठक बुधवार को संस्थापक डॉ नयन कुमार राय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 28 मार्च को रामनवमी पर साईं की भव्य पालकी यात्रा निकालने पर विचार किया गया. डॉ राय ने बताया कि पालकी यात्रा पूरे शहर में भ्रमण कर पुन: मंदिर लाया जायेगा, जहां भक्तों द्वारा आरती व भजन कर लोगों के बीच महा प्रसाद का वितरण किया जायेगा. मौके पर बासुदेव जायसवाल, अरुण सिंह, दिलीप घोष, रामसुंदर साह, राधेश्याम साह, कुंदन कुमार मिश्रा, रामव्रत साह, ब्रज किशोर सिंह, कृ ष्ण कांत सिंह, मोहन साह, मनोज घोष, मनोज पोद्दार, दिपक कोठरीवाल आदि उपस्थित थे.