क्राईम// बाइक चोरी, अज्ञात पर मामला दर्ज
रामगढ़. थाना क्षेत्र के कड़बिंधा हाट से पिछले दिनों अज्ञात चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी मुताबिक विदान किस्कू अपनी बाइक हीरो होंडा जेएच 04 एफ 1627 को जड़ी बुटी दुकान के पास लगा दिया और सब्जी खरीदने चला गया. इसी बीच मौका पाकर अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक उड़ा दी. […]
रामगढ़. थाना क्षेत्र के कड़बिंधा हाट से पिछले दिनों अज्ञात चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी मुताबिक विदान किस्कू अपनी बाइक हीरो होंडा जेएच 04 एफ 1627 को जड़ी बुटी दुकान के पास लगा दिया और सब्जी खरीदने चला गया. इसी बीच मौका पाकर अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक उड़ा दी. बाद में जब वह सब्जी खरीदकर लौटा, तो अपनी बाइक को गायब पाया. इसके बाद विदान ने करीब आधे घंटे तक बाइक की खोजबीन की, लेकिन बाइक का कहीं कोई अता पता नहीं मिला. विदान ने रामगढ़ थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.