ओके::: पंचायत सचिव को हटाने की मांग
रामगढ़ . कारूडीह मुखिया समेत कई वार्ड व पंचायत समिति के सदस्यों ने पिछले चार वर्षों से पदस्थापित पंचायत सचिव को हटाने की मांग की है. मुखिया सहित सभी सदस्यों ने इस मांग को लेकर बीडीओ राजकिशोर प्रसाद प्रमुख शिवलाल मरांडी को आवेदन दिया है. मुखिया सोनीया मांझी, पंचायत समिति सदस्य सूरजमुनी हांसदा, वार्ड सदस्य […]
रामगढ़ . कारूडीह मुखिया समेत कई वार्ड व पंचायत समिति के सदस्यों ने पिछले चार वर्षों से पदस्थापित पंचायत सचिव को हटाने की मांग की है. मुखिया सहित सभी सदस्यों ने इस मांग को लेकर बीडीओ राजकिशोर प्रसाद प्रमुख शिवलाल मरांडी को आवेदन दिया है. मुखिया सोनीया मांझी, पंचायत समिति सदस्य सूरजमुनी हांसदा, वार्ड सदस्य सूरजमुनी किस्कू, सविता देवी, शंकर हांसदा, पूर्णिमा टुडू आदि ने पंचायत सचिव पर अक्सर पंचायत भवन से नदारद रहने का आरोप लगाया है. मुखिया श्रीमती मांझी ने बताया है कि सचिव के भवन में नहीं रहने से लोगों को काफी समस्या होती है. पंचायत सचिव सुरेंद्र साह ने बताया कि कारूडीह सहित तीन पंचायतों का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने के कारण ही वह अन्य जगहों पर अपनी सेवा नहीं दे पा रहे हैं.