ओके ::: दस अखाड़ों ने लाइसेंस के लिए दिया आवेदन

रामनवमी पर्व को लेकर नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठकप्रतिनिधि, दुमका कोर्टरामनवमी पर्व को शांति व सद्भाव पूर्ण महौल में संपन्न कराने को लेकर नगर थाना में पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान शहर के विभिन्न अखाड़ा के प्रतिनिधियों ने इस दिन जगह-जगह टैंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 11:04 PM

रामनवमी पर्व को लेकर नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठकप्रतिनिधि, दुमका कोर्टरामनवमी पर्व को शांति व सद्भाव पूर्ण महौल में संपन्न कराने को लेकर नगर थाना में पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान शहर के विभिन्न अखाड़ा के प्रतिनिधियों ने इस दिन जगह-जगह टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति कराने व लाइट की व्यवस्था करने की मांग की. मौके पर नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, एसआइ दिलीप गगराई, एएसआइ आशीष पासवान, वार्ड पार्षद महेश राम चंद्रवंशी, दीपक स्वर्णकार, सरिता सिन्हा, तरुण कुमार साहा, शोभा राउत, इंदू देवी व मनोज कुमार दारूका आदि थे.दस अखाड़ों ने की लाइसेंस की मांग रामनवमी पर्व के अवसर पर देर शाम जुलूस निकालने को लेकर शहर के दस अखाड़ा ने लाइसेंस की मांग की गई है. इसमें रसिकपुर, खिजुरिया, मोरटंगा, दुधानी कुरूवा, रसिकपुर बंदरजोड़ी, डंगालपाड़ा, खैरापाड़ा रसिकपुर, गौशाला रोड दुधानी व बंदरजोड़ी शामिल है. इन सब पर रहेगी पाबंदीशांति समिति की बैठक में रामनवमी के अवसर पर शांति बनाये रखने के लिए कई शर्तें लागू की गई है. जिसमें कोई व्यक्ति के नशे में रहना, घातक हथियार रखने, नमाज के समय मसजिद के सामने तेज साउंड में बाजा बजाने, आग का खेल करने पर पाबंदी रहेगी. अखाड़ों के भ्रमण के लिए समय तय किया गया है साथ ही साथ रूट भी तय कर दिये गये………..फोटो25-दुमका शाति समिति

Next Article

Exit mobile version