५’२ि२ ::::: कैम्पस// 11 को स्कमूटा की बैठक
आंदोलन व भविष्य की संगठनात्मक रणनीति पर होगी चर्चाइकाइयों के पुनर्गठन तथा नये लोगों को मिलेगी संगठन में जगहएक दिन सामूहिक अवकाश में रहकर बैठक में शामिल होने का भेजा सदस्यों को पत्रदुमका . सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (स्कमूटा)की विभिन्न इकाइयों के शिक्षकों की बैठक 11 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर होगी. एसोसिएशन के […]
आंदोलन व भविष्य की संगठनात्मक रणनीति पर होगी चर्चाइकाइयों के पुनर्गठन तथा नये लोगों को मिलेगी संगठन में जगहएक दिन सामूहिक अवकाश में रहकर बैठक में शामिल होने का भेजा सदस्यों को पत्रदुमका . सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (स्कमूटा)की विभिन्न इकाइयों के शिक्षकों की बैठक 11 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर होगी. एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ केडी शर्मा एवं महासचिव डॉ नवीन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि उस दिन शिक्षक सामूहिक अवकाश में रहकर विश्वविद्यालय के शिक्षक विरोधी नीति का विरोध करेंगे तथा भविष्य की संगठनात्मक रणनीति बनायेंगे. इस बैठक में एसोसिएशन के पुनर्गठन, नये लोगों को संघ की जिम्मेदारी देने पर भी चर्चा होगी. नेताद्वय ने सदस्यों को भेजे गये पत्र में इस बात की भी आशंका जाहिर की है कि विवि प्रशासन उन्हें बैठक में आने से रोकने के लिए हर प्रयास करेगी. जिसका जवाब शिक्षकों को अपनी उपस्थिति से देना होगा.