पेज-3//प्रताड़ना के मामले में पति गिरफ्तार, गया जेल

पति ठाकुर मरांडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजाबेटे की मौत के बाद लगातार किया जाने लगा था प्रताडि़तपति ने ससुराल से निकाल दिया था और दूसरी शादी भी कर ली थी—————————प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाशिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सैयरादहा गांव की रानी सोरेन (27) ने अपने पति ठाकुर मरांडी पर प्रताडि़त कर घर से निकाल देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 8:03 PM

पति ठाकुर मरांडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजाबेटे की मौत के बाद लगातार किया जाने लगा था प्रताडि़तपति ने ससुराल से निकाल दिया था और दूसरी शादी भी कर ली थी—————————प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाशिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सैयरादहा गांव की रानी सोरेन (27) ने अपने पति ठाकुर मरांडी पर प्रताडि़त कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है. मामले में उसने थाना में प्रताड़ना के मामले में पति पर प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसके बाद उसके पति ठाकुर मरांडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर तुरंत जेल भेज दिया.रानी सोरेन ने बताया कि उसकी शादी 15 वर्ष पूर्व ठाकुर मरांडी के साथ हुई थी. तीन साल पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन उस बच्चे ने जन्म लेने के साथ ही दम तोड़ दिया था. इस घटना के बाद से ही उसका पति मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने लगा. 2014 में उसने दूसरी शादी भी कर तथा उसे ससुराल से भगा दिया. गांव में संबंध में पंचायती भी हुई, लेकिन पति ने रखने से इंकार कर दिया. थाना में ठाकुर मरांडी के विरुद्ध कांड संख्या 32/15 में दफा 498 ए व 494 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया तथा अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version