पीट-पीट कर व्यवसायी की हत्या

बरहेट : बरहेट–थाना क्षेत्र के कुसमा गांव में आपसी विवाद में ज्वेलरी व्यवसायी भरत स्वर्णकार (40) की पीट–पीट कर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. मृतक की पत्नी पुष्पा देवी के बयान पर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले में बताया कि भरत स्वर्णकार सोमवार को ग्राहकों के बने ज्वेलरी का सामान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 4:17 AM

बरहेट : बरहेटथाना क्षेत्र के कुसमा गांव में आपसी विवाद में ज्वेलरी व्यवसायी भरत स्वर्णकार (40) की पीटपीट कर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. मृतक की पत्नी पुष्पा देवी के बयान पर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

दर्ज मामले में बताया कि भरत स्वर्णकार सोमवार को ग्राहकों के बने ज्वेलरी का सामान लाने मालदा गया था. मंगलवार की शाम करीब सात बजे बजाज डिस्कवर (जेएच 17 सी 6875) से जैसे ही कुसमा मोड़ के समीप पहुंचा, घात लगा कर कर बैठे सातआठ अपराधियों ने पीटपीट कर उन्हें अधमरा कर दिया और जबरदस्ती जहरीला पदार्थ खिला दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर कोलकाता रेफर कर दिया. इसी दौरान भरत रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version