उदीयमान सूर्य को दिया अघ्र्य
दुमका : उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही उपराजधानी दुमका में चैती छठ का समापन हो गया. चैती छठ को लेकर दुमका में भक्तिमय वातावरण था. बीती रात बड़ा बांध चैती छठ पूजा समिति द्वारा रात्रि जागरण का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों लोग मां भगवती और छठी मईयां की भक्ति में […]
दुमका : उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही उपराजधानी दुमका में चैती छठ का समापन हो गया. चैती छठ को लेकर दुमका में भक्तिमय वातावरण था. बीती रात बड़ा बांध चैती छठ पूजा समिति द्वारा रात्रि जागरण का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों लोग मां भगवती और छठी मईयां की भक्ति में झूमते रहे. यही स्थिति नोनीहाट के धोबेय नदी घाट पर दिखी, जहां उगते सूर्य को छठ व्रतियों ने अघ्र्य देकर नेम-निष्ठा के साथ इस तीन दिवसीय व्रत को पूरा किया.