प्रमुख खबर// वन प्रबंधन समिति के सदस्यों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन

पौधारोपण पर दिया बलसंवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में वन विश्रामागार में शुक्रवार को वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा एक प्रमंडलीय कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसका ध्येय वन प्रबंधन समिति को जागरूक करना तथा उन्हें पुनर्गठित कर सक्रिय करना था. मुख्य अतिथि के रूप में वन संरक्षक एनके सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार व गोड्डा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 10:04 PM

पौधारोपण पर दिया बलसंवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में वन विश्रामागार में शुक्रवार को वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा एक प्रमंडलीय कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसका ध्येय वन प्रबंधन समिति को जागरूक करना तथा उन्हें पुनर्गठित कर सक्रिय करना था. मुख्य अतिथि के रूप में वन संरक्षक एनके सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार व गोड्डा के वन प्रमंडल पदाधिकारी राम भगत साह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि एनके सिंह ने अपने वक्त व्य में कहा कि वनों में जो पौधे होते हैं वे हमारे बच्चों की तरह है. लिहाजा हम सबों का दायित्व बनता है कि हम उसे काटे नहीं बल्कि अपनी संतान की तरह ही उसका पालन करें. उन्होंने अधिक से अधिक पौधारोपण करने क ी जरूरत पर बल दिया. कार्यशाला में राष्ट्रीय विकास संस्थान के निदेशक देवेंद्रनाथ ठाकुर, संयोजक पीके राय आदि ने भी अपने विचारों को रखा.वन समिति ने मांगी सुविधाएं अवसर पर वन प्रबंधन समिति के प्रतिनिधियों ने विभाग द्वारा सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता पर बल दिया. समितियों के अध्यक्ष ने मानदेय एवं पहचान पत्र देने की मांग की. इस पर डीएफओ अभिषेक कुमार ने समितियों के सेवा भावना की प्रशंसा की और उनकी भूमिका व दायित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. ——————फोटो27-दुमका-फोरेस्ट 1/2——————-

Next Article

Exit mobile version