ओके…. माल लदा ट्रक फंसा, बढ़ी परेशानी
दुमका . शहर के दुर्गास्थान मंदिर के पास शनिवार को तकरीबन नौ बजे माल लदा एक अनियंत्रित ट्रक एक घर में घुसते-घुसते बच गया. दरअसल एके दास रोड-नापित पाड़ा में अवस्थित यमुना पाठक के इस घर के सामने लोग खड़े थे. इसी दौरान वनस्पति तेलों के व्यवसायी हनुमान प्रसाद अग्रवाल के गोदाम में माल उतारने […]
दुमका . शहर के दुर्गास्थान मंदिर के पास शनिवार को तकरीबन नौ बजे माल लदा एक अनियंत्रित ट्रक एक घर में घुसते-घुसते बच गया. दरअसल एके दास रोड-नापित पाड़ा में अवस्थित यमुना पाठक के इस घर के सामने लोग खड़े थे. इसी दौरान वनस्पति तेलों के व्यवसायी हनुमान प्रसाद अग्रवाल के गोदाम में माल उतारने जा रही ट्रक अनियंत्रित हो गयी. ट्रक का पहिया धंस गया और ट्रक रुक गयी. इस घटना के घंटों बाद तक ट्रक को नहीं हटाया जा सका था. जिस कारण दुर्गास्थान पहुंचने में लोगों को परेशानी हुई. —————————-28 दुमका-20————————–