पति के हत्यारे की गिरफ्तारी को ले काट रही कार्यालयों के चक्कर
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत पालोजोरी गांव के सनमुनी मुमरू अपनी दो छोटी बच्ची के साथ पति के हत्यारे को पकड़वाने व सरकारी सहायता के लिए थाने व अंचल कार्यालय का चक्कर कई महीनों से लगा रही है. पीड़िता ने बताया कि उसके पति चंदर मरांडी की हत्या 20 अक्तूबर 2014 को पड़ोसी ने अज्ञात […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत पालोजोरी गांव के सनमुनी मुमरू अपनी दो छोटी बच्ची के साथ पति के हत्यारे को पकड़वाने व सरकारी सहायता के लिए थाने व अंचल कार्यालय का चक्कर कई महीनों से लगा रही है. पीड़िता ने बताया कि उसके पति चंदर मरांडी की हत्या 20 अक्तूबर 2014 को पड़ोसी ने अज्ञात अपराधियों की मदद से कराया था.
आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पीड़िता ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर आरोपी पकु टुडू व बाहामुनी मरांडी पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पीड़िता ने बताया कि उसके पति की हत्या के बाद उसकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. दो-दो बच्ची के पालन-पोषण में परेशानी हो रही है. महिला को सरकारी सहायता के रूप में अबतक कुछ नहीं मिला है. उसने विधवा पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले 20 हजार रु पये की मांग करते हुए स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है.