क्राईम// दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
हंसडीहा. हंसडीहा थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में एक युवक नागेंद्र मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. युवक पर कांड संख्या 39/15 हंसडीहा (पौड़ैयाहाट) में रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भालसुमर गांव की गुडि़या देवी ने नागेंद्र मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया था. दर्ज मामले में उसने धनवै गांव के युवक नागेंद्र मंडल पर अपहरण […]
हंसडीहा. हंसडीहा थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में एक युवक नागेंद्र मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. युवक पर कांड संख्या 39/15 हंसडीहा (पौड़ैयाहाट) में रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भालसुमर गांव की गुडि़या देवी ने नागेंद्र मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया था. दर्ज मामले में उसने धनवै गांव के युवक नागेंद्र मंडल पर अपहरण कर दुष्कर्म करने के साथ जवाहरात छीनने का आरोप लगाया था. इस मामले का अनुसंधानकर्त्ता सहायक अवर निरीक्षक गणेश चौधरी ने युवक को हंसडीहा चौंक से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया भेजा जायेगा………………….हत्या मामले में दो गिरफ्तार हंसडीहा. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में एक पुराने हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. कांड संख्या 228/14 में धावाटांड़ गांव के गुड्डू मांझी की हत्या बनहैती गांव में हुई थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक के सास कौशल्या देवी एवं ससुर मनोज राय को गिरफ्तार किया है. ……………………..