मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मियों ने दिया धरना, कहा
दुमका : बीएसएनएल इंपलाइज यूनियन के युनाइटेड फोरम के आह्वान पर बीएसएनएन के सभी नन एक्जीक्युटिव कर्मचारियों ने 29 सूत्री मांगों को लेकर टीडीएम कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना किया तथा प्रबंधन के खिलाफ अपनी नाराजगी का इजहार किया. कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगे नहीं मानी गयी, तो वे सितंबर महीने में एक दिवसीय हड़ताल करेंगे.
धरना के दौरान एसएनएलक्ष्यू के जिला सचिव विनोद कुमार झा,ललन पांडेय,संजीव कुमार,गणोश लाल, एसइडब्ल्यूए के जिला सचिव भवेश भारती, रामलाल राम, चुड़का हांसदा, ण्हसान अंसारी, अयूब अंसारी, विमला देवी, नमिता देवी, संतोशिला बेसरा, सुरेश साहनी, मुनीराम राय, मो फरीद, शंभु नाथ मंडल, राजपति मोदी, शंभु रमानी, श्याम सुंदर लाल आदि मौजूद थे.