रानीश्वर . रानीश्वर थाना क्षेत्र के टांगदहा गांव में सोमवार को शराब की बोतल तोड़कर गांव के ही एक युवक द्वारा बीस वर्षीय असीम दास को जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है़ घायल असीम को परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर में भरती कराया़ जहां से उन्हें सिउड़ी रेफर कर दिया गया़ घायल युवक ने थाना में लिखित शिकायत की है़ जिसमें गांव के ही एक युवक द्वारा शराब की बोतल फोड़ कर उन्हें जान से मारने की नीयत से पेट में वार करने का आरोप लगाया है. हालांकि घायल असीम ने बचाव करते हुए जब अपनी पेट के सामने हाथ रख दिया, तो पेट में बोतल धंसने की वजाय उनके हाथ में जा लगा, जिससे उनका जख्मी हो गया है़ असीम ने गले से सोने का चेन छीन लेने की भी थाना में शिकायत की है़ इस संबंध में थाना प्रभारी ईमदाद अंसारी से पूछे जाने पर बताया कि घटना की सूचना मिली है. छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी़ मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है.———————-फोटो 30 डीएमके/रानीश्वरजख्मी असीम दास
क्राइम// शराब की बोतल से युवक को किया घायल
रानीश्वर . रानीश्वर थाना क्षेत्र के टांगदहा गांव में सोमवार को शराब की बोतल तोड़कर गांव के ही एक युवक द्वारा बीस वर्षीय असीम दास को जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है़ घायल असीम को परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर में भरती कराया़ जहां से उन्हें सिउड़ी रेफर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है