//बारिश-2// सड़क पर तालाब, परेशानी
प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ हंसडीहा सड़क जोरदार बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो जाता है. प्रखंड मुख्यालय के सामने दो बड़े गड्ढे तालाब का रूप धारण कर चुके हैं. सोमवार को हुई जोरदार बारिश से इन मार्गों से आवागमन करना लोगों के लिए दुभर हो गया था. इस सड़क से हर रोज कई दुर्घटनाएं होती […]
प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ हंसडीहा सड़क जोरदार बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो जाता है. प्रखंड मुख्यालय के सामने दो बड़े गड्ढे तालाब का रूप धारण कर चुके हैं. सोमवार को हुई जोरदार बारिश से इन मार्गों से आवागमन करना लोगों के लिए दुभर हो गया था. इस सड़क से हर रोज कई दुर्घटनाएं होती रहती है. इस रास्ते से प्रशासनिक अधिकारियों व नेताओं की गाडि़यां भी गुजरती है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है. ………………….फोटो 30 रामगढ़ 2सड़क पर बहता पानी. ……………….