/’/रश्रीमदभागवत पुराण महायज्ञ आज से
रामगढ़ . प्रखंड के महुबन्ना मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार से सात दिवसीय श्रीमदभागवत पुराण महायज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा. महायज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि इसके आयोजन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. यज्ञ के पहले 108 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जायेगी. यज्ञ में कथा का प्रवचन वृंदावन के पंडित […]
रामगढ़ . प्रखंड के महुबन्ना मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार से सात दिवसीय श्रीमदभागवत पुराण महायज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा. महायज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि इसके आयोजन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. यज्ञ के पहले 108 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जायेगी. यज्ञ में कथा का प्रवचन वृंदावन के पंडित द्वारा किया जायेगा………………………..दो महीने से एमडीएम ठप रामगढ़ . प्रखंड के कांजो संकुल से आदर्श मध्य विद्यालय कांजों में पिछले दो महीने से मध्याह्न भोजन योजना ठप है. इसका असर विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति पर पड़ रहा है. सचिव विनोद कुमार ने बताया कि चावल की कमी की वजह से एमडीएम बंद है.