/’/रधार्मिक// श्रीमदभागवत महापुराण महायज्ञ का शुभारंभ// निकली कलश यात्रा

/रप्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ प्रखंड के महुबन्ना मध्य विद्यालय मैदान में श्रीमदभागवत महापुराण महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को हो गया. महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 108 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली और महुबन्ना तालाब से कलश में जल भरकर गाजे बाजे के साथ प्रखंड का भ्रमण किया. सात दिनों तक चलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 9:03 PM

/रप्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ प्रखंड के महुबन्ना मध्य विद्यालय मैदान में श्रीमदभागवत महापुराण महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को हो गया. महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 108 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली और महुबन्ना तालाब से कलश में जल भरकर गाजे बाजे के साथ प्रखंड का भ्रमण किया. सात दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ के पहले दिन कथा का प्रवचन करते हुए वृंदावन के पंडित राहुल शर्मा ने कहा कि भागवत ज्ञान के बगैर मोक्ष की प्राप्ति असंभव है. कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के श्रद्धालु पहुंचे थे. महुबन्ना श्रीमदभागवत महायज्ञ समिति द्वारा आयोजित इस महायज्ञ के लिए मैदान परिसर में भव्य पंडाल तथा विद्युत की साज सज्जा की गयी है. ……………………..फोटो 31 रामगढ़ 1कलश यात्रा में शामिल महिलाएं. ………………………दर्शन-पूजन के लिए लगा रहा भक्तों का तांता प्रतिनिधि, नोनीहाटदक्षिणेश्वर काली मंदिर में वार्षिक पूजन के अवसर पर मंगलवार माता के दर्शन के लिए प्रात:काल से ही भक्तों का तांता लगा रहा. मां दक्षिणेश्वर काली की पूजा अर्चना से माहौल भक्तिमय हो गया. परंपरा के अनुसार काली मां की पूजा पंडित उपेन्द्र मांझी ने यजमान बने प्रभास मंडल को वैदिक विधि विधान से कराया. ग्राम देवी के पूजन के दौरान एक भक्त महिला जिस पर मां के भाव आने से उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी अपनी दु:ख से मुक्ति की कामना की. यहां बलि प्रथा से पूजा होती है. पूजा के सफल संचालन में ग्रामीणों एवं भूषन कुंवर, लगन पंडित, विनोद साह, अरुण माझी, शंकुतला देवी आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई. ………………फोटो 31 नोनीहाट 1 मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर लगी भक्तों की भीड़ ………………

Next Article

Exit mobile version