राष्ट्रीय व्यापार सह पुस्तक मेला का उदघाटन आज

प्रतिनिधि, दुमका झारखंड महोत्सव के तहत राष्ट्रीय व्यापार सह पुस्तक मेला का उदघाटन बुधवार को यज्ञ मैदान में किया जायेगा. दस दिनों तक चलने वाले इस मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार व नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित के हाथों किया जायेगा. इसमें मेले में शिक्षा संबंधी पुस्तकों व दैनिक जीवन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, दुमका झारखंड महोत्सव के तहत राष्ट्रीय व्यापार सह पुस्तक मेला का उदघाटन बुधवार को यज्ञ मैदान में किया जायेगा. दस दिनों तक चलने वाले इस मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार व नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित के हाथों किया जायेगा. इसमें मेले में शिक्षा संबंधी पुस्तकों व दैनिक जीवन में काम आने-वाले सभी वस्तुएं उपलब्ध होंगे. जिसमें साक्षी प्रकाशन, कांति प्रकाशन, राजा पॉकेट बुक्स, नीता मेहता की कुकिंग बुक्स, धार्मिक व बच्चों के लिए राइम बुक्स व सीडी एवं व्यापार मेले में बच्चों के लिए ना ना प्रकार के खिलौने, फाइवर, कॉकरी, भदोई के कारपेट, डोर मैट, फुटमैट, थाईलैंड फ्लावर, तांत की साडि़यां, ब्रासो की साडि़यां, कॉटन क्लॉथ, लेडिज बैग, चप्पल, खादी के कपड़े, आयुर्वेदिक औषधियां आदि उपलब्ध हैं. मेले में पिकनिक टेबल, इलेक्ट्रॉनिक तंदूर, बिना पानी का कूलर, सब्जी कटर, ब्रेड मेकर, आटा गुंथने वाली मशीन आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. मेले में प्रवेश शुल्क 5 रुपये है जो प्रतिदिन 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक संचालित होगा और इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी मेला निदेशक सुशील उपाध्याय ने दी. ……………………..फोटो 31 दुमका 23 मेला आयोजन की तैयारी में जुटे सदस्य. ……………………..

Next Article

Exit mobile version