बस लूट कांड में दो और गिरफ्तार
शिकारीपाड़ा . 27 फरवरी को अहले सुबह लिपिका यात्री बस में लूट कांड के ओर दो अभियुक्तों को पुलिस ने सोमवार को शिकारीपाड़ा बाजार से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त सफरुल अंसारी व हरमुज अंसारी पिनरगाडि़या का रहने वाला है. 15 मार्च को इस कांड के अप्राथमिक अभियुक्त सुमन अंसारी को ढाका गांव से देशी […]
शिकारीपाड़ा . 27 फरवरी को अहले सुबह लिपिका यात्री बस में लूट कांड के ओर दो अभियुक्तों को पुलिस ने सोमवार को शिकारीपाड़ा बाजार से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त सफरुल अंसारी व हरमुज अंसारी पिनरगाडि़या का रहने वाला है. 15 मार्च को इस कांड के अप्राथमिक अभियुक्त सुमन अंसारी को ढाका गांव से देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था. उसके अलावा पूर्व में बड़का मियां व हरेश अंसारी की भी गिरफ्तारी हुई थी. दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को सेंट्रल जेल भेज दिया गया.