अभाविप के बाद अब री-एडमिशन मुद्दे पर सीसीएस भी आया आगे

प्रतिनिधि, दुमका छात्र चेतना संगठन की बैठक शनिवार को जन पुस्तकालय में संताल परगना प्रभारी राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें शिक्षा के बाजारीकरण, री-एडमिशन, अभिभावकों के साथ बदसलूकी करने व शिकायत दर्ज करने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रताडि़त करने पर चिंता जतायी गई. राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा छात्र हित में किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 8:05 PM

प्रतिनिधि, दुमका छात्र चेतना संगठन की बैठक शनिवार को जन पुस्तकालय में संताल परगना प्रभारी राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें शिक्षा के बाजारीकरण, री-एडमिशन, अभिभावकों के साथ बदसलूकी करने व शिकायत दर्ज करने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रताडि़त करने पर चिंता जतायी गई. राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा छात्र हित में किसी प्रकार की पहल नहीं होने की निंदा की और कहा कि सरकार यदि मूकदर्शक बनी रहेगी, तो संगठन बरदाश्त नहीं करेगा. इन सारे मुद्दों पर विचार करने रणनीति बनाने को लेकर संगठन ने रविवार को अभिभावकों की एक बैठक बुलायी है. जिसमें केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य आनंद कुमार झा, नगर कोष प्रमुख अरविंद केशरी, आइटी प्रमुख सौरभ, सोहन कुमार सिंह, राजू सिंह, संजीत पासवान, प्रह्वाद आनंद, राजेश साह, मदन कुमार आदि मौजूद थे. …………………………..फोटो4-दुमका-छात्र चेतना संगठन———————–

Next Article

Exit mobile version