/’/रपेज-3// पहली पत्नी की इजाजत से विधवा संग रचायी शादी

अवैध संबंध से विधवा हो गयी थी गर्भवतीप्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठाड़ीहाट पंचायत के गंडक गांव में शनिवार को एक शादीशुदा युवक ने एक विधवा औरत से शादी रचा ली. युवक ने यह शादी दुधवा तथा गंडक के ग्रामीणों की मौजूदगी में अपनी पहली पत्नी के इजाजत से की. शनिवार को गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 8:05 PM

अवैध संबंध से विधवा हो गयी थी गर्भवतीप्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठाड़ीहाट पंचायत के गंडक गांव में शनिवार को एक शादीशुदा युवक ने एक विधवा औरत से शादी रचा ली. युवक ने यह शादी दुधवा तथा गंडक के ग्रामीणों की मौजूदगी में अपनी पहली पत्नी के इजाजत से की. शनिवार को गांव के सैंकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम प्रधान बीरबल मांझी व सुनील सेन की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें शादीशुदा युवक द्वारिका मंडल ने अपने ही गांव की मसोमात रधिया को सर्वसम्मति से जीवन संगिनी बना लिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंडक गांव के द्वारिका मंडल की पहली शादी भतोडि़या बी गांव में 10 साल पहले सावित्री देवी के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. उससे उसे दो बच्चे भी थे. इसी बीच द्वारिका का अपने ही गांव के विधवा रधिया के साथ अवैध संबंध हो गया और इसी दौरान जब विधवा सात माह की गर्भवती हुई, तो गांव वालों ने 2 अप्रैल को गांव के काली मंदिर में दोनों की शादी करा दी. इसी बात से नाराज सावित्री के पिता ने 3 अप्रैल को उसे विदा कर भतोडि़या गांव ले आया और सावित्री पर पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया. लेकिन सावित्री ने पिता के इस बात से इनकार कर अपने पति के यहां आ गई. शनिवार को हुई ग्रामसभा में सभी ग्रामीणों के समक्ष अपने पति को सावित्री ने शादी करने की इजाजत दे दी. इसके बाद द्वारिका मंडल ने उससे शादी कर दोनों को साथ लेकर घर चले गये. …………………………फोटो 04 रामगढ़ 1ग्रामसभा की बैठक में मौजूद ग्रामीण व युवक…………………………

Next Article

Exit mobile version