बारिश-1// तेज आंधी व बारिश ने मचाई तबाही
संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका सहित आसपास के इलाकों में शनिवार को दोपहर बाद तेज आंधी और फिर बारिश ने खूब तबाही मचाई. मिली जानकारी के मुताबिक कई इलाकों में बिजली के तार टूट जाने से विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई. इधर दुमका-भागलपुर मार्ग पर अमरपुर के निकट वृक्ष तथा वृक्षों के डाल टूट कर गिर जाने से […]
संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका सहित आसपास के इलाकों में शनिवार को दोपहर बाद तेज आंधी और फिर बारिश ने खूब तबाही मचाई. मिली जानकारी के मुताबिक कई इलाकों में बिजली के तार टूट जाने से विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई. इधर दुमका-भागलपुर मार्ग पर अमरपुर के निकट वृक्ष तथा वृक्षों के डाल टूट कर गिर जाने से लगभग दो घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा. इधर रामगढ़ में चल रहे मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए छत की ढलाई के लिए सेंटरिंग बांधी गयी छड़ सहित उखड़ गयी. शहरी क्षेत्र में भी कई झुग्गी-झोपडि़यों के छत उखड़ गये.काठीकुंड में विधायक नलिन सोरेन के आवास के सामने जल जमाव से तालाब सी स्थिति बन गयी थी. काठीकुंड-गोपीकांदर इलाके में सड़क निर्माण करा रही इरकॉन कंपनी की प्रतिनिधि मेसर्स राजा कंस्ट्रक्शन द्वारा लगवाये गये कई बोर्ड भी उखड़ कर गिर गये थे.——————————फोटो4-दुमका-काठीकुंड—————————–