ऑटो से गिरकर युवक जख्मी
प्रतिनिधि, सरैयाहाटदेवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग स्थित सरैयाहाट थाना के मरकुंडा गांव के निकट ऑटो से गिर कर एक 30 वर्षीय युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसका इलाज स्थानीय ग्रामीण द्वारा सरैयाहाट अस्पताल में कराया गया. प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर चोट की वजह से चिकित्सक ने उसे दुमका रेफर कर दिया. उक्त युवक पोडै़याहाट […]
प्रतिनिधि, सरैयाहाटदेवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग स्थित सरैयाहाट थाना के मरकुंडा गांव के निकट ऑटो से गिर कर एक 30 वर्षीय युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसका इलाज स्थानीय ग्रामीण द्वारा सरैयाहाट अस्पताल में कराया गया. प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर चोट की वजह से चिकित्सक ने उसे दुमका रेफर कर दिया. उक्त युवक पोडै़याहाट थाना के दीपना गांव का रहने वाला है. बताया गया कि उक्त युवक सरैयाहाट के जमुनिंया गांव मामा के घर से एक युवती के साथ ऑटो पर सवार होकर अपने घर वापस आ रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटना स्थल से ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया.-फोटो-सरैयाहाट–