21 को धर्मस्थान में भव्य श्रृंगार पूजन
संवाददाता, दुमकासार्वजनिक महिला माता मित्र मंडली श्रृंगार पूजन समिति द्वारा 21 अप्रैल को दुमका के धर्मस्थान मंदिर में भव्य श्रृंगार पूजन कराया जायेगा. इस बाबत रविवार को समिति की एक बैठक अध्यक्ष नंदनी सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विश्व कल्याण के लिए विशेष श्रृंगार पूजन व हवन अनुष्ठान आयोजित कराने की योजना बनायी गयी. […]
संवाददाता, दुमकासार्वजनिक महिला माता मित्र मंडली श्रृंगार पूजन समिति द्वारा 21 अप्रैल को दुमका के धर्मस्थान मंदिर में भव्य श्रृंगार पूजन कराया जायेगा. इस बाबत रविवार को समिति की एक बैठक अध्यक्ष नंदनी सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विश्व कल्याण के लिए विशेष श्रृंगार पूजन व हवन अनुष्ठान आयोजित कराने की योजना बनायी गयी. तय किया गया कि माता की भव्य श्रृंगारी कराने के साथ-साथ रुद्राभिषेक भी किया जायेगा. वहीं आसनसोल के कलाकार अवसर पर रात्रि जागरण प्रस्तुत करेंगे. दूसरे दिन 22 अप्रैल को विशाल भंडारा का आयोजन होगा. जिसमें उपाध्यक्ष रमा स्वर्णकार, सचिव ललिता देवी, मंजू देवी, राधा देवी, अनिता सिंह, रीता देवी, रेखा वर्मा, मुन्नी देवी आदि मौजूद थीं.———————–फोटो5 दुमका 9————————