तोड़ा जायेगा गार्डवाल
प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रखंड में इन दिनों सांसद व विधायक निधि राशि की बरबादी की जा रही है. ठाड़ीहाट से धर्मपुर सिंदुरिया के 12 किलोमीटर दूरी वाली सड़क में चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. ठाड़ीहाट से मरनाडीह के पास सड़क किनारे 2014 -15 में दुमका सांसद निधि के 2 लाख 10 हजार रुपये की […]
प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रखंड में इन दिनों सांसद व विधायक निधि राशि की बरबादी की जा रही है. ठाड़ीहाट से धर्मपुर सिंदुरिया के 12 किलोमीटर दूरी वाली सड़क में चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. ठाड़ीहाट से मरनाडीह के पास सड़क किनारे 2014 -15 में दुमका सांसद निधि के 2 लाख 10 हजार रुपये की राशि से गार्डवाल बनाया गया था. यह कार्य विशेष प्रमंडल द्वारा कनीय अभियंता राधा रमण तिवारी ने कराया था और अब इसका चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिससे ये गार्डवाल टूट जायेगा. उक्त गार्डवाल को मरनाडीह मोहली टोला में बनना था जो विवाद के कारण प्रस्तावित 2013 14 आरईओ सड़क के किनारे बना दिया गया है. ……………………………..फोटो 05 रामगढ़ 1सड़क पर बना गार्डवाल…………………….