कमजोर पक्ष तलाश रही पुलिस

दुमका : संताल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉ अरुण उरांव ने कहा है कि पुलिस–प्रशासन ने पत्ताबाड़ी में हुई घटना को बेहद ही गंभीरता से लिया है. इस घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है. मामले में उस ट्रक के चालक की गिरफ्तारी की कोशिश हो रही है. दुर्घटना के बाद जिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 2:56 AM

दुमका : संताल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉ अरुण उरांव ने कहा है कि पुलिसप्रशासन ने पत्ताबाड़ी में हुई घटना को बेहद ही गंभीरता से लिया है. इस घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है. मामले में उस ट्रक के चालक की गिरफ्तारी की कोशिश हो रही है.

दुर्घटना के बाद जिस तरह से लोगों ने र्जुरत से ज्यादा गुस्सा दिखाया है, उसे समझने की र्जुरत है. इस घटना को देखते हुए हमनें प्रमंडलीय आयुक्त के साथ चरचा की है. उन्होंने भी संबंधित पदाधिकारियों के साथ इस बावत बैठक की है.

हमें ऐसी घटनाओं को लेकर जो कमजोर पक्ष नजर आया है, उसे रोकने और दूर करने का प्रयास किया जायेगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो सके. इसके लिए हम एक खाका भी तैयार कर रहे हैं, जिसे पूरे संताल परगना में संबंधित डीसी एवं एसपी के सहयोग से लागू करेंगे.

Next Article

Exit mobile version