जीएम कार्यालय का किया घेराव
दुमका : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपराजधानी दुमका एवं नाला विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को लेकर महुआडंगाल में महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया तथा अपनी आक्रोश का इजहार करते हुए जल्द ही विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की. घेराव व प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नाला विधायक सह पूर्व मंत्री […]
दुमका : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपराजधानी दुमका एवं नाला विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को लेकर महुआडंगाल में महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया तथा अपनी आक्रोश का इजहार करते हुए जल्द ही विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की.
घेराव व प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नाला विधायक सह पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल एवं पूर्व जिलासध्यक्ष विनोद शर्मा व मनोज कुमार साह ने इस कार्यक्रम के बाद जीएम एवं अधीक्षण अभियंता से बात की तथा समस्याओं से अवगत कराया.
इस दौरान नेताओं ने दुमका व जामताड़ा जिले में अविलंब बिजली आपूर्ति नियमित करने, नाला विधानसभा क्षेत्र में जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलने, विद्युत सेवा से वंचित गांवों को सेवा से जोड़ने, नाला के कनीय अभियंता का तबादला करने की मांग शामिल थी.
प्रतिनिधिमंडल को विभागीय अधिकारियों ने समस्याओं के निदान तथा मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. भाजपा नेताओं ने कहा कि मांग पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
धरना कार्यक्रम में विथिका झा, अनूप यादव, प्रभाष हेंब्रम, विष्णु मंडल, खिरोधर सिंह, कृष्णा महतो, मनोज मंडल, नंदन महतो, दुलाली बाउरी, नरेश राम, अनूप सिंह, दीपक स्वर्णकार, चंद्रनाथ राय, अखिलेश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह, रंजन कुमार दूबे, मनोज सिंह पहाड़िया, अजय पाठक आदि शामिल थे.