/’/रनि:शक्तों के साथ हो रहे अत्याचार की निंदा
प्रतिनिधि, दुमकाझारखंड विकलांग संघर्ष मोरचा की बैठक सोमवार को वरिष्ठ नेता बलदेव राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जामताड़ा जिले में नि:शक्त मुक बधिर लड़की के साथ हुए बलात्कार एवं बासुकिनाथ में नि:शक्त महिला के साथ मारपीट किये जाने की घटना की निंदा की गई. साथ ही आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं किये […]
प्रतिनिधि, दुमकाझारखंड विकलांग संघर्ष मोरचा की बैठक सोमवार को वरिष्ठ नेता बलदेव राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जामताड़ा जिले में नि:शक्त मुक बधिर लड़की के साथ हुए बलात्कार एवं बासुकिनाथ में नि:शक्त महिला के साथ मारपीट किये जाने की घटना की निंदा की गई. साथ ही आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया गया. श्री राय ने समाज के सभी लोगों से नि:शक्तों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एकजुट होने एवं नि:शक्तों का संवेदनशल होकर सहयोग देने का आ ान किया. मौके पर शिचानंद मिश्र, फारूक अंसारी, शील भारती, प्रियतम कुमार सिंह, बाबूलाल मरांडी आदि मौजूद थे.