//क्राइम// क्रिकेट खेलने को लेकर हुई मारपीट
कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकाशहर के पुराना दुमका में क्रिकेट खेलने को लेकर हुई मारपीट की घटना को लेकर पंकज कुमार ने पुराना केवटपाड़ा के बिक्की यादव, शेखर यादव और प्रमोदी यादव के विरुद्ध नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. पंकज कुमार ने प्राथमिकी में कहा है कि घर के बगल खेत में आरोपी क्रिकेट खेल […]
कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकाशहर के पुराना दुमका में क्रिकेट खेलने को लेकर हुई मारपीट की घटना को लेकर पंकज कुमार ने पुराना केवटपाड़ा के बिक्की यादव, शेखर यादव और प्रमोदी यादव के विरुद्ध नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. पंकज कुमार ने प्राथमिकी में कहा है कि घर के बगल खेत में आरोपी क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान विक्की यादव ने उसे वहां खेलने से मना कर दिया इस बात को लेकर मामला बढ़ गया और पंकज कुमार को मारकर घायल कर दिया. …………………………घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरीदुमका कोर्ट . शहर के चुहाबगान मुहल्ले में घर के सामने से रविवार की रात्रि में मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. प्रकाश कुमार रत्नाकर अपनी मोटरसाइकिल जेएच04डी 6268 को घर के सामने सड़क पर खड़ी कर प्रथम मंजिला कमरे में टीवी देखने लगा. मोटरसाइकिल स्टार्ट करने की आवाज सुनकर नीचे आया तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब थी. घटना को लेकर उसने नगर थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.