कैम्पस// परीक्षा अवधि में नहीं हो कक्षाएं बाधित
दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य, केंद्राधीक्षक एवं सहायक केंद्राधीक्षकों को पत्र भेज कर 10 अप्रैल से आरंभ होने वाली डिग्री-2 सत्र 2014 के परीक्षा के दौरान 11 मई तक छात्र हित में कक्षाएं 8 बजे से 11 बजे तक सुनिश्चित कराने को कहा है. डी-2 की यह परीक्षा […]
दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य, केंद्राधीक्षक एवं सहायक केंद्राधीक्षकों को पत्र भेज कर 10 अप्रैल से आरंभ होने वाली डिग्री-2 सत्र 2014 के परीक्षा के दौरान 11 मई तक छात्र हित में कक्षाएं 8 बजे से 11 बजे तक सुनिश्चित कराने को कहा है. डी-2 की यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जायेगी. कुलसचिव ने निर्देश दिया है कि परीक्षा के दिनों में विशेष परिस्थिति को छोड़ कर कोई भी शिक्षक-कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहेंगे. परीक्षा अधिनियम 1981 के प्रावधानों के तहत सभी कर्मियों को परीक्षा कार्य में सहयोग करने तथा स्वचछ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजित कराने के लिए जिला प्रशासन से समुचित सहयोग लेने का भी निर्देश दिया है.