लीड// स्थानीयता नीति को लागू करने की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल के सदस्यों ने किया प्रदर्शन, कहा

उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्रप्रतिनिधि, दुमका स्थानीयता नीति को लागू करने की मंाग को लेकर मंगलवार को कचहरी परिसर में आदिवासी सेंगेल अभियान के सदस्यों ने पंकज कुमार हेंब्रम के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. धरना के माध्यम से सदस्यों ने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 10:05 PM

उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्रप्रतिनिधि, दुमका स्थानीयता नीति को लागू करने की मंाग को लेकर मंगलवार को कचहरी परिसर में आदिवासी सेंगेल अभियान के सदस्यों ने पंकज कुमार हेंब्रम के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. धरना के माध्यम से सदस्यों ने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा. धरना को संबोधित करते हुए श्री हेंब्रम ने कहा कि स्थानीयता नीति अब तक लागू नहीं होना यहां के आदिवासियों-मूलवासियों के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि राज्य में बिना विलंब के स्थानीयता नीति बननी चाहिए. उन्होंने 15 नवंबर 2000 को कट ऑफ डेट मान कर स्थानीयता तय करने की मंशा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह आदिवासी मूलवासी के अस्तित्व, पहचान व हिस्सेदारी को जड़ से उखाड़ने का षड्यंत्र है. धरना को संबोधित करते हुए अभियान के जिला संयोजक रमेश टुडू ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को जन विरोधी बताते हुए कहा कि झारखंड में पहले भी आदिवासियों की 30 लाख एकड़ जमीन हड़प कर उन्हें विस्थापित कर दिया गया था, जिसका अब कोई न्यायपूर्ण पुनर्वास नहीं हो पाया है. अभियान द्वारा सौंपे गये मांग पत्र में झारखंडी भाषा, संस्कृति व जाति के लोगों को ही स्थानीय माने जाने एवं सभी बहाली में 90 प्रतिशत आरक्षण प्रखंड के ही ग्रामीणों को दिये जाने की मांग शामिल है. मौके पर सोलेमन हेंब्रम, दिनेश पांडेय, उमेश्वर राउत, सुुमेश्वर पंडित, दीन दयाल शर्मा, शंकर सोरेन, विवेक राउत, समशेर खां, रामेश्वर सिंह, भोला राय, उमेश गोस्वामी, दिनेश गोप, विसेश्वर खां आदि मौजूद थे. ……………………फोटो 07 दुमका 06 धरना प्रदर्शन करते अभियान के सदस्य. …………………….

Next Article

Exit mobile version